12 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

6 अप्रैल से 12 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके? समस्या निदान के टोटके

वृश्चिक राशि - रविवार प्रातः से मंगलवार दोपहर तक मानसिक उलझन, धन एवं मान-सम्मान की क्षति, गलत निर्णय, विवाद, मतभेद, अप्रिय घटना, स्वास्थ्य समस्या पीछा करेगी. इस दौरान आधे दिन तक फलाहार करना और रिस्क वाले कार्य से बचना हितकर रहेगी. मंगलवार दोपहर से वृहस्पतिवार तक मिलीजुली सफलता, अतिरिक्त प्रयास से बड़ी सफलता, धर्म कार्य में अभिरूचि, लाभकारी यात्रा, उम्मीद बढ़ेगी. किसी धार्मिक स्थान में पूजा-सामग्री दान करें. शुक्रवार - शनिवार की अवधि ज्यादा बेहतर रहेगी. लाभकारी परिवर्तन, थोड़ी मानसिक शांति, आर्थिक लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि, नए संबंध-संपर्क बनेंगे, खरीददारी का दिन, रूके कार्य में प्रगति होगी.

 
 
Don't Miss